राजस्थान : बेवफा बीवी ने प्रेमी संग मिलकर रची पति के खिलाफ साजिश, खाने में जहर डाल किया बेहोश, फिर घोंट दिया गला

By: Ankur Sat, 25 Sept 2021 12:32:13

राजस्थान : बेवफा बीवी ने प्रेमी संग मिलकर रची पति के खिलाफ साजिश, खाने में जहर डाल किया बेहोश, फिर घोंट दिया गला

राजस्थान के पोकरण में बेवफा बीवी का मामला सामने आया हैं जिसने अपने प्रेमी संग मिलकर पति के खिलाफ साजिश रचकर खाने में जहर डाला और फिर बेहोश होने पर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। घटना पोकरण शहर के खटीक मोहल्ले की है। अनुसंधान अधिकारी महेन्‍द्र सिंह निरीक्षक, कास्टेंबल बुद्धाराम बिश्नोई पुलिस मय जाब्‍ता द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए घटनास्‍थल का गहनता से निरीक्षण किया व संदिग्‍ध लोगों से पूछताछ की गई। पोकरण पुलिस ने बेवफा पत्नी व प्रेमी को सलाखों को गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया के बाद जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार परिवादी ओममप्रकाश पुत्र गोपुराम खटीक ने अपने भाई महेशकुमार की मृत्‍यु के संबंध में बीते 8 अगस्त को एक शिकायत दर्ज कराई। इस पर पुलिस ने जांच शुरू की। इसी दौरान 3 सितंबर को परिवादी जितेन्‍द्र पुत्र अशोक कुमार ने थाने में एक रिपोर्ट पेश की कि 7 अगस्त की रात्रि को मेरे ताउजी के लड़के दिलीप का फोन मेरे पास आया। उसने बताया कि चाचा महेश कुमार की तबीयत ठीक नहीं है। इस पर जैसलमेर से पोकरण पहुंचा तब तक मेरे चाचा महेश की मृत्‍यु हो चुकी थी। जिस दिन मेरे चाचा की मृत्‍यु हुई उसी दिन महेश कुमार की पत्‍नी ने दिलीप को फाेन पर बताया कि तुम्‍हारे चाचा ने जहर पी लिया है। चाचा को अस्‍पताल लेकर गये तब दिलीप भी उनके पीछे पीछे पोकरण अस्‍पताल गया।

जांच में हत्‍या का शक मृतक की पत्‍नी पर होने से गहनता से पूछताछ की गई तो बीवी ने अपने प्रेमी सम्‍पत राज उर्फ धनराज पुत्र श्रवणराम जाति खटीक निवासी मूण्‍डवा जिला नागौर से तीन वर्षों से दोस्‍ती होना तथा प्रेमी के कहने पर ही अपने पति को खाना में जहर मिलाकर खिलाना तथा घायल होने पर गला दबाकर हत्‍या करना स्‍वीकार किया है। पोकरण पुलिस ने महेश की पत्नी व उसके साथ आपराधिक षडयंत्र रचने वाले सम्‍पतराज उर्फ धनराज को गिरफ्तार कर मामले में हैरान करने वाला खुलासा किया।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com